Advertisement
बेंगाबाद से फरार किशोरी धनबाद से बरामद
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवाडीह पंचायत से दो दिन पूर्व दो युवकों के साथ फरार किशोरी को बेंगाबाद पुलिस ने धनबाद बस स्टैंड के यात्री शेड से रविवार को बरामद कर लिया. किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है. वह अपने घर से ऑटो में सवार होकर ट्यूशन पढ़ने शीतलपुर जाती थी. इसी बीच […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवाडीह पंचायत से दो दिन पूर्व दो युवकों के साथ फरार किशोरी को बेंगाबाद पुलिस ने धनबाद बस स्टैंड के यात्री शेड से रविवार को बरामद कर लिया. किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है.
वह अपने घर से ऑटो में सवार होकर ट्यूशन पढ़ने शीतलपुर जाती थी. इसी बीच ऑटो चालक के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया था. दो दिन पूर्व वह उक्त ऑटो चालक और उसके किसी सहयोगी के साथ बोलेरो में सवार होकर फरार हो गयी थी. देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. कोई जानकारी नहीं पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर तीनों को धनबाद से बरामद कर लिया है.
इधर किशोरी के परिजनों ने उसे अगवा करने का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने युवकों को हिरासत में रखा है. बेंगाबाद के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दूसरा युवक गांडेय का बताया जाता है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement