24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरटांड़-डुमरी में हाथियों का उत्पात

पीरटांड़-डुमरी प्रखंड में 14 हाथियों के झुंड ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. माह भर पहले बिरनी, पीरटांड़ सरिया और आसपास के इलाकों में झुंड ने काफी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद से झुंड इलाके के जंगलों में डेरा जमाये हुआ था. पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कुम्हरलालो पंचायत के दुधनिया में बुधवार […]

पीरटांड़-डुमरी प्रखंड में 14 हाथियों के झुंड ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. माह भर पहले बिरनी, पीरटांड़ सरिया और आसपास के इलाकों में झुंड ने काफी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद से झुंड इलाके के जंगलों में डेरा जमाये हुआ था.
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कुम्हरलालो पंचायत के दुधनिया में बुधवार की रात हाथियों ने सबसे पहले कुम्हरलालो के खेतों में लगी फसल नष्ट कर दी. रात करीब 12 बजे हाथियों का झुंड दुधनिया पहुंचा. वहां मंगरू टुडू तथा सोमरा मुर्मू के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा करीब दो क्विंटल चावल, धान के बीज, बाजरा के साथ साइकिल भी नष्ट कर दिया. मंगरू टुडू ने बताया कि उन्हें पूर्व में ही हाथियों के जंगल में आने की सूचना मिल चुकी थी.
इसलिए वह लोग घर से बाहर निकल गये थे. तब जाकर जान बची. मुखिया सुभाष कुमार ने कहा कि कुम्हरलालो पंचायत में हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं,लेकिन वन विभाग के अधिकारी मौन हैं. अगर जल्द ही विभाग द्वारा हाथियों को किसी बड़े जंगल में खदेड़ा नहीं गया तो बड़ी घटना घट सकती है. झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने इसकी जानकारी डीसी को देने की बात कही. ताकि ग्रामीण किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच सकें. हाथियों के आने पर ग्रामीण एक जगह जुटे और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा.
अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने कहा कि पीड़ित मंगरू टुडू और शुकरा मुर्मू को पच्चीस-पच्चीस किलो चावल दिया गया है. हल्का कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि उचित मुआवजा के लिये वन विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके.
पहले भी गांव को शिकार बनाते रहे हाथी. लगातार कई वर्षों से हाथियोें का आगमन इस क्षेत्र में हो रहा है. अब तक कई लोग इनके शिकार हो चुके हैं. बहुत सारे लोग बेघर हो गए हैं. हाल के दिनों में कुम्हरलालो निवासी दौलत ठाकुर की मौत हाथियों के कुचलने से हो गयी था. यहां हाथी के आने की सूचना पूर्व में ही वन विभाग को दी गयी थी. बावजूद विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें