जमुआ : मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा डिग्री कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़ कर नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य को प्रभार सौंप दिया गया. विदित हो कि पिछले दिनों कॉलेज की शासी निकाय ने प्राचार्य के पद पर कार्यरत अजरुन प्रसाद राय को हटाते हुए तीन दिनों के भीतर नये प्राचार्य को प्रभार देने का निर्देश दिया था.
इस निर्देश के बाद भी श्री राय ने नये प्रभारी प्राचार्य कमल नयन सिंह को प्रभार नहीं दिया. अंतत: शासी निकाय ने ताला तोड़कर नये प्रभारी प्राचार्य को प्रभार दिलाने का निर्णय लिया. इसी निर्णय के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी जुल्फीकार अली ने जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि सोमवार को पुलिस बल के साथ कॉलेज कार्यालय का ताला तोड़ कर नये प्रभारी प्राचार्य कमल नयन सिंह को प्रभार देने की कार्रवाई करें.
इसी आदेश के आलोक में सोमवार को दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय ने कॉलेज कार्यालय का ताला तुड़वाया और इंवेंट्री लिस्ट बनाकर प्रभारी प्राचार्य श्री सिंह को प्रभार सौंप दिया. कॉलेज के नामांकन कक्ष के अलावा अन्य कमरे का भी ताला तोड़ा गया और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची तैयार कर श्री सिंह को सौंप दी गयी.
इस दौरान शासी निकाय के सचिव मिथिलेश सिंह समेत कॉलेज के कई कर्मी भी उपस्थित थे. बता दें कि प्राचार्य के पद से श्री राय को हटा दिये जाने के बाद कार्यालय के कमरों में ताला लगा दिया गया था.
सूत्रों की मानें तो लंगटा बाबा डिग्री कॉलेज में ताला तोड़कर प्रभार दिलाने की यह तीसरी घटना है. इसके पूर्व भी शासी निकाय के आदेश के आलोक में ताला तोड़कर तत्कालीन प्राचार्य को प्रभार दिलाया गया था. वर्ष 2011 में भी अनियमितता बरतने और सिंडिकेट के निर्णय के आलोक में श्री राय को प्राचार्य के पद से हटाया गया था और उन्हें अविलंब तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य को प्रभार देने के आदेश दिये गये थे.
उस समय भी श्री राय ने शासी निकाय के आदेशों को मानने से इनकार कर दिया था. ऐसी परिस्थिति में दंडाधिकारी की नियुक्ति कर उस समय भी कार्यालय के कमरे का ताला तोड़कर प्रभारी प्राचार्य को प्रभार दिलाया गया था.