भारी मात्रा में कोयला बरामद, जांच जारी
गिरिडीह : एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशी के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में संचालित दो हार्डकोक भट्ठे में छापामारी की है. इस दौरान तकरीबन 250 टन कोयला का स्टॉक मिला है.
एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ हार्डकोक भट्ठों द्वारा चोरी का कोयला खरीदा जा रहा है. पुलिस ने तुरूकडीहा स्थित आदर्श फ्यूल और लाल फेरो में छापा मारा.
आदर्श फ्यूल में 150 टन कोयला तथा लाल फेरो में 100 टन कोयला बरामद किया गया. भट्ठा संचालकों द्वारा सौंपे गये कागजात की पुलिस जांच कर रही है. वहीं कोयला को जब्त कर लिया गया है. अभियान में एसपी श्री गढ़िदेशी के अलावा पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा, सअनि सुनील सिंह आदि मौजूद थे.