Advertisement
10 लाख की लकड़ी जब्त
पूर्व में भी की गयी थी छापेमारी वन विभाग के कर्मियों पर किया गया था पथराव सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक अवैध आरा मिल पर मंगलवार को वन विभाग ने छापा मारा. 10 लाख की लकड़ी, अत्याधुनिक आरा मशीन व जेनरेटर जब्त किया गया. छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आइएफएस […]
पूर्व में भी की गयी थी छापेमारी
वन विभाग के कर्मियों पर किया गया था पथराव
सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक अवैध आरा मिल पर मंगलवार को वन विभाग ने छापा मारा. 10 लाख की लकड़ी, अत्याधुनिक आरा मशीन व जेनरेटर जब्त किया गया. छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी रजनीश कुमार व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिगंबर सिंह ने किया.
छापामारी सुबह सात बजे से दोपहर के दो बजे तक चली. इस दौरान आरा मिल संचालक अशोक शर्माा को गिरफ्तार किया गया. जब्त समाग्री व लकड़ी को वन विभाग के कार्यालय लाया गया़ छापेमारी में सरिया थाना के एसआइ अनिल उरांव, भोला महतो, पंकज बक्शी, पुरुषोत्तम पांडेय समेत वन विभाग के कर्मचारी व सरिया थाना के पुलिस जवान मौजूद थे़ प्रशिझु आइएफएस अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि सरिया-बगोदर में लगभग दो दर्जन आरा मिल संचालित हैं, जिन्हें चिह्नित कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
आज जहां छापामारी की गयी उस आरा मिल में पहले भी छापा मारा गया था. उस दौरान मिल संचालक व उसके समर्थकों ने वन विभाग के कर्मियों पर पथराव किया था. इस संबंध में भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को हुई छापेमारी के बाद मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध आरा मिल संचालक को बुधवार को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement