Advertisement
उसरी नदी घाट से बालू का हो रहा अवैध उठाव
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा पंचायत के तीन बालूघाट से प्रत्येक दिन अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. उसरी नदी के परसन, बौकेया व खैरोनिया घाट से बालू जेसीबी के जरिये ट्रक पर लादा जाता है. ओझाडीह-खरगडीहा मार्ग से होते हुए देवरी के चतरो के रास्ते बिहार के जमुई जिले […]
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा पंचायत के तीन बालूघाट से प्रत्येक दिन अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. उसरी नदी के परसन, बौकेया व खैरोनिया घाट से बालू जेसीबी के जरिये ट्रक पर लादा जाता है.
ओझाडीह-खरगडीहा मार्ग से होते हुए देवरी के चतरो के रास्ते बिहार के जमुई जिले इसे खपाया जा रहा है. यह धंधा यहां चार माह से चल रहा है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस घाट से प्रत्येक दिन 25 से 30 ट्रक बालू उठाया जा रहा है. इससे सरकार को लाखों रुपये की क्षति हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई .
मामले पर रखी जा रही है नजर : सीओ
सीओ शंभू राम ने कहा कि बालू के अवैध उठाव की सूचना पिछले दिनों मिली थी. सूचना पर वे कुछ दिनों पूर्व मोतीलेदा पहुंचे भी, लेकिन उस समय बालू को उठाते किसी वाहन को नहीं पकड़ा जा सका. वैसे इसपर नजर रखी जा रही है.
सूचना पर होती है कार्रवाई : डीएमओ
जिला खनन पदाधिकारी जगेंद्र बड़ाइक ने कहा कि बालू के अवैध उठाव की सूचना पर कार्रवाई की जाती है. मोतीलेदा में अवैध रूप से बालू के उठाव की सूचना मिल रही है जल्द ही इसपर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement