Advertisement
क्षेत्र को छोड़ना होगा नक्सलियों को : एसपी
गिरिडीह : विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर पैनी नजर, चलाया जा रहा सर्च अभियान विकास के मार्ग का सबसे रोड़ा नक्सलवाद है. पुलिस इस मामले में चौकस है. अब पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर संकल्प व्यक्त किया है कि उन्हें या तो इलाका छोड़ना होगा या सरेंडर करना होगा. गिरिडीह : विकास कार्य […]
गिरिडीह : विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर पैनी नजर, चलाया जा रहा सर्च अभियान विकास के मार्ग का सबसे रोड़ा नक्सलवाद है. पुलिस इस मामले में चौकस है. अब पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर संकल्प व्यक्त किया है कि उन्हें या तो इलाका छोड़ना होगा या सरेंडर करना होगा.
गिरिडीह : विकास कार्य के बाधकों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान लगातार चला रहा है. नक्सलियों को इलाका छोड़ना पड़ेगा या सरेंडर करना होगा. यह बातें एसपी अखिलेश बी वारियर ने पुलिस लाइन में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत पीरटांड़ के इलाके में चल रहे विकास कार्य में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो. सरकार विकास योजनाओं को धरातल में उतारने का काम कर रही है और पुलिस कार्य को पूर्ण कराने में पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि माओवादी क्षेत्र का विकास नहीं चाहते हैं लेकिन पुलिस माओवादियों की मंशा को पूरी नहीं होने देगी.
सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण मनी रामनवमी : एसपी ने कहा कि जिले के पुराने इतिहास को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार संपन्न कराना चुनौती थी. इस चुनौती को देखते हुए गिरिडीह के डीसी के साथ तालमेल कर कार्य किया गया. एक माह पूर्व से ही पंचायत स्तर से होमवर्क किया गया.
सभी पुलिस पदाधिकारियों ने पूरी मेहनत की और सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न हुआ. एसपी वारियर ने कहा कि शहरी इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है. इसके लिये यातायात में बेहतर पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है जिसका असर भी दिखने लगा है. यातायात के नियम का उल्लघंन करनेवालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
ये थे मौजूद : मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, दीपक शर्मा, अनिल शंकर, अरविंद कुमार विन्हा भी मौजूद थे.
साइबर सेल का गठन
साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है. सेल के प्रभारी डीएसपी शंभु कुमार सिंह हैं. उन्होंने बताया कि राजकुमार यादव को मोबाइल पर धमकी देने के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है. विशेष टीम इस मामले पर कार्य कर रही है.
अवैध उत्खनन पर होगी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि कोयला-माइका के अवैध उत्खनन के मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन के साथ मिल कर छापेमारी व प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. जिले में कहीं भी अवैध रूप से कोयला या माइका का उत्खनन किया जायेगा तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस थाना इलाके में अवैध कारोबार चलेगा वहां के थानेदार पर कार्रवाई की जायेगी.
गिरिडीह : एसपी अखिलेश बी वारियर ने बुधवार को पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की. सुबह से दोपहर तक चली इस लंबी बैठक में एक महीने के कार्य की रिपोर्ट एसपी ने ली. लंबित मुकदमों, वारंटियों की गिरफ़्तारी, कुर्की का निष्पादन, नक्सली व अपराधियों के संबंध में इकठ्ठा की गयी सूचना पर क्रमवार जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा भी की और बेहतर काम करने की नसीहत दी.
मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, दीपक शर्मा, अनिल शंकर, अरविंद कुमार विनहा, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, कपिलदेव पोद्दार, अनूप कर्मकार, अमरनाथ, यातायात प्रभारी अजय कुमार साहू, थाना प्रभारी नीरज सिंह, केएन सिंह, सुनीत कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन, श्यामचंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रंजीत रौशन, एनबी मिंज, बालेश्वर उरांव, रामलाल उरांव, विनोद उरांव आदि मौजूद थे.
बेहतर काम करने वाले होंगे पुरस्कृत : क्राइम मिटिंग के बाद एसपी श्री वारियर ने पुलिस लाइन में ही पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ सभा की. सभा के दौरा एसपी ने पुलिसकर्मियों से समस्या की जानकारी ली.
सभा के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने गश्ती वाहन की समस्या, मकान किराया समेत कई समस्याओं को रखा. जवानों ने भी अपनी समस्याओं को एसपी के पास रखा. एसपी ने कहा कि कर्मियों की हर समस्या के समाधान के लिये विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या जवान बेहतर कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर सार्जेंट मेजर जेपी नाग, सर्जेंट संदीप कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement