भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव निवासी संजय राणा के घर सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. इससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. 20 क्विंटल धान, तीन क्विंटल चावल, कपड़ा समेत अन्य जरूरी कागजात जल कर राख हो गय़े यह जानकारी देते हुए झाविमो नेता देवनाथ राणा ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया.
बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कर्मचारी व सीआइ को जांच का आदेश दिया गया है.आपदा कोष के तहत मुआवजा दिया जायेगा. बिरनी थाना में घटना की सूचना दी गयी है.