गिरिडीह : मनरेगा योजना से संबंधित अभिलेख की स्वीकृति में जालसाजी करने के आरोप में डीसी डीपी लकड़ा ने देवरी के छह पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
डीसी ने खटौरी पंचायत के पंचायत सचिव बासुदेव बैठा, चहाल के पंचायत सचिव हरि गोप, गुनियाथर के पंचायत सचिव मिथिलेश प्रसाद कुशवाहा, हरियाडीह के पंचायत सचिव सहदेव प्रसाद महतो, सिकरूडीह के पंचायत सचिव विश्वनाथ तिवारी व चिकनाडीह के पंचायत सचिव मो बेलाल के वेतन पर रोक लगा दी है.
संबंधित पंचायत सचिव ने मनरेगा योजना में अभिलेख की स्वीकृति के लिए जालसाजी का प्रयास किया और गलत फोटोग्राफ कंप्यूटरीकृत करके उच्चधिकारियों को दिग्भ्रमित भी किया. डीसी ने विभागीय ज्ञापांक 2930 दिनांक 30.12.13 के आदेश में देवरी बीडीओ को सूचना भेजी है. इधर मनरेगा योजना की स्वीकृति कराने के क्रम में अन्य प्रखंडों से प्राप्त अभिलेख में भी इस तरह के कारनामे उजागर होने के संकेत मिले हैं.
शीघ्र ही बेंगाबाद प्रखंड के हरला व झलकडीहा के पंचायत सचिव पर भी विभागीय गाज गिर सकती है. इनके द्वारा दिये गये अभिलेख की सघन जांच हो रही है. इसकी पुष्टि जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम व परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार ने दी.