विजिलेंस अधिकारियों के समक्ष नया मामला
रफी नामक व्यक्ति के एकाउंट में जमा नहीं हुए एक लाख
सरिया : बैंक ऑफ इंडिया सरिया शाखा के निलंबित रोकड़िया राजकुमार मंडल द्वारा किये गये घोटालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. गुरुवार को जब राजकुमार से जुड़े एक घोटाले की जांच करने कोलकाता से विजिलेंस अधिकारी सरिया पहुंचे तो उनके समक्ष एक अन्य ग्राहक ने रुपये जमा नहीं होने की शिकायत की. इस शिकायत की जांच में भी प्रथम दृष्टया मामला सही प्रतीत हो रहा है.
बताया जाता है कि सज्जाद अली नामक एक ग्राहक ने सितंबर माह में अपने बैंक खाते में ढाई लाख रुपये जमा किये थे. नवंबर माह में जब वह राशि निकालने पहुंचा तो देखा कि एकाउंट में पैसा नहीं है. मामले की शिकायत हुई तो पता चला कि रोकड़िया द्वारा एकाउंट में राशि जमा ही नहीं की गयी थी. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो 12 नवंबर को सज्जाद के एकाउंट में ढाई लाख रुपये जमा किये गये.
इसी मामले को लेकर 26 दिसंबर को जांच करने कोलकाता से विजिलेंस अधिकारी केके हाजरा पहुंचे थे. अभी जांच चल ही रही था कि इसी दौरान रफी अहमद शाही नामक एक ग्राहक बैंक पहुंचा और बताया कि उसने 13 सितंबर को अपने बचत खाता संख्या 11451 में एक लाख रुपये जमा किया था, लेकिन वह राशि जमा ही नहीं हुई है. श्री शाही ने जमा की गयी राशि की प्राप्ति रसीद भी दिखायी. रसीद देखने के बाद बैंक प्रबंधक अशरफी पासवान ने कहा कि यह रसीद सही है.
इसके बाद मामले ने नया रुख ले लिया. जांच करने आये अधिकारियों ने कहा कि जो आरोप रोकड़िया राजकुमार मंडल पर लगा है वह प्रथम दृष्टया सही प्रतीत हो रहा है. ऐसे में राजकुमार पर कार्रवाई तय है.