चपुआडीह के पास ट्रक के धक्के से कोयला मजदूर की मौत
बेंगाबाद : गुरुवार की सुबह बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग में चपुआडीह के पास एक ट्रक ने साइकिल से कोयला ले जा रहे एक कोयला मजदूर को धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से मजदूर युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले सड़क जाम कर दिया. करीब पांच घंटे बाद बीडीओ, नप अध्यक्ष व राजद नेता द्वारा मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के मानजोरी निवासी मुरली साह साइकिल से कोयला लेकर मधुपुर जा रहा था. इसी क्रम में गिरिडीह से मधुपुर जा रहे ट्रक संख्या एनएल01 के 4961 ने चपुआडीह के पास मजदूर युवक को धक्का मार दिया. मुरली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले सड़क जाम कर दिया. सूचना पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया पर ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे. इसके उपरांत बीडीओ सह कार्यपालक दंडाधिकारी संजीव लाल ने ग्रामीणों को सरकारी स्तर पर 10 हजार समेत नप अध्यक्ष दिनेश यादव द्वारा 30 हजार व राजद नेता शोभा यादव द्वारा 10 हजार मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जमा हटाया. करीब पांच घंटे तक लगे इस जाम से आम लोगों समेत राहगीरों को भारी परेशानी हुई.