लंबी दूरी के वाहनों का थमा पहिया
गिरिडीह : पीएलएफआइ द्वारा आहूत झारखंड बंद का गिरिडीह में मंगलवार को मिला-जुला असर देखने को मिला. शहरी क्षेत्र में जन-जीवन आम दिनों की तरह सामान्य रहा. वहीं लंबी दूरी की ज्यादातर वाहन स्टैंड में ही खड़ी रही. पीरटांड़ व मधुबन में बंद का असर देखने को मिला.
यहां से रांची की ओर जाने वाली वाहनें नहीं चली. जबकि गिरिडीह-डुमरी के बीच वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की भांति देखा गया. प्रखंड कार्यालय में भी लोगों की भीड़ कम देखी गयी. कई सरकारी दफ्तर व बैंक भी बंद रहे. बंद के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बंद के मद्देनजर पुलिस भी चौकस दिखी.