गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने कोयला तस्करी और दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जाता है की पिछले दिनों थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने कसियाडीह इलाके में छापामारी कर अवैध कोयला लदे एक वाहन को पकड़ा था.
इस मामले में कसियाडीह के वीरु मंडल उर्फ विरेंद्र मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी प्राथमिकी के तहत बुधवार की रात को कसियाडीह में छापामारी कर वीरु को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी की वीरु अपने गांव में है. इसी सूचना पर सअनि श्री सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी.
पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने तकरीबन दो किमी तक खदेड़ कर पकड़ा. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस थाना इलाके के कोगड़ी पहुंची. इस गांव से दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में केश के अनुसंधानकर्ता सअनि श्री सिंह ने बताया कि सलीम पर उसकी भाभी सलमा खातून ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.