Advertisement
डीलर की शिकायत ले डीसी के पास पहुंचे
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के लोग मंगलवार को डीलर की शिकायत करने डीसी के पास समाहरणालय पहुंचे. वार्ड के चांदनी परवीन, सुजीत कुमार, इंदु विश्वकर्मा, हसीना खातून, गुड़िया देवी, मीरा देवी, विनीता देवी, प्रेम प्रकाश पासवान आदि ने आरोप लगाया कि स्थानीय डीलर की मनमानी से वे परेशान हैं. डीलर अनाज […]
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के लोग मंगलवार को डीलर की शिकायत करने डीसी के पास समाहरणालय पहुंचे. वार्ड के चांदनी परवीन, सुजीत कुमार, इंदु विश्वकर्मा, हसीना खातून, गुड़िया देवी, मीरा देवी, विनीता देवी, प्रेम प्रकाश पासवान आदि ने आरोप लगाया कि स्थानीय डीलर की मनमानी से वे परेशान हैं. डीलर अनाज कम देता है. इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया और गिरिडीह बीडीओ अशोक कुमार को मामले की जांच का निर्देश दिया.
निर्देश पर बीडीओ श्री कुमार व एमओ प्रदीप कुमार सिन्हा चिरैयाघाटपहुंचे और डीलर प्रशांत चौधरी की दुकान की जांच की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में लोगों की शिकायत सही पायी गयी है.
लोगों का बयान कलमबद्ध किया गया और जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे. नागरिकों की अगुआई कर रहे वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने कहा कि डीलर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी कर रहा है. कम मात्रा में लाभुकों को अनाज दिया जा रहा था. लाभुक उनके पास शिकायत करने पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement