गिरिडीह : गुरुवार को अलग-अलग हुए हादसे में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के परिसदन भवन में सामने की है. यहां पर पैदल चल रहे व्यक्ति को किसी वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे वह घायल हो गया.
बाद में लोग जमा हुए और उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. वहीं देर शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह में एक बाइक सवार ने पहाड़ीडीह निवासी अब्दुल गफ्फार को धक्का मार दिया.
घायल अवस्था में अब्दुल को स्थानीय मुखिया मो. शमशेर ने अस्पताल में भरती कराया. अब्दुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया है.