गिरिडीह : नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं जांच से नहीं डरता हूं. सरकार अगर नगर पर्षद की योजनाओं की जांच कराना चाहती है तो करा ले. जांच सिर्फ बस पड़ाव सौंदर्यीकरण के कार्यों की ही नहीं, बल्कि मेरे कार्यकाल की तमाम योजनाओं की हो.
साथ ही स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शहाबादी के कार्यकाल में हुई विकास योजनाओं की भी जांच होनी चाहिए. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री यादव ने कहा कि बस पड़ाव सौंदर्यीकरण का कार्य 2 करोड़ 9 लाख की लागत से किया जा रहा है. इस कार्य का संवेदक जेपी राय है. अब तक 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है. यह काम इ-टेंडर से हुआ है.
गड़बड़ी पर संवेदक डाले जायेंगे काली सूची में
श्री यादव ने कहा कि नप के योजनाओं की जांच होने से मुझे भी पता चलेगा कि गड़बड़ी कहां-कहां हुई है.
यदि कोई संवेदक दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें काली सूची में डाल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से अब तक विधायक श्री शहाबादी के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को इस दिशा में भी कदम उठाना चाहिए. कहा कि पिछले दिनों विधायक ने स्टेशन रोड से पचंबा तक बनने वाली सड़क की जांच की थी.
विधायक ने आरोप लगाया था कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई है. उन्हें इस बात को सार्वजनिक करना चाहिए कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई. कहा कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में तीन साल में दो बार विधायक कोटा से काम किया गया है.