तिसरी : तिसरी में तीन दिनों से बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा ठप है. इससे न केवल उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है, बल्कि बैंकों का लिंक भी फेल रहता है. स्थानीय उपभोक्ता विनोद कुमार, विजय सिन्हा, भुवनेश्वर यादव, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि वैसे तो तिसरी में हमेशा बीएसएनएल सेवा बाधित रहती है.
शिकायत पर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं. इधर बीएसएनएल के सहायक अभियंता एके सिन्हा ने कहा कि वर्तमान जमुआ भाया हीरोडीह कोडरमा सड़क निर्माण हो रहा है. निर्माण के दौरान केबल कट जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हीरोडीह से ही तिसरी को लाइन से जोड़ा गया है. सेवा चालू कराने की दिशा में बीएसएनएल गंभीर है.