राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के बल्हरा निवासी दिवाकर पांडेय ने गांव के ही अर्जुन पांडेय, विनोद पांडेय, उपेंद्र पांडेय, चंद्रिका देवी व सुग्गी देवी आदि पर जबरन उनकी जमीन कब्जा करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है.
इस बाबत धनवार थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गांव के ही बच्चू शर्मा, सदानंद शर्मा आदि ने उन्हें छह कट्ठा जमीन दान में दिया था. जिस पर उनका मकान भी है.
उक्त जमीन पर उनके गोतिया अर्जुन पांडेय व अन्य जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है. रोक-टोक करने पर मारपीट करते हैं. भय से उनकी बच्चियां स्कूल नहीं जा पा रही है. उन्होंने धनवार पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.