Advertisement
गांव की सरकार बनाने में महिलाएं आगे
तीसरा चरण . पंचायत के विकास की उम्मीद लेकर बूथाें तक पहुंचे वोटर सूरज सिन्हा गिरिडीह : गांव की सरकार बनाने के लिए तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में महिला मतदाता आगे रहीं. शनिवार को बिरनी, सरिया व राजधनवार के लगभग सभी बूथों पर महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. बिरनी प्रखंड के मनकडीहा बूथ […]
तीसरा चरण . पंचायत के विकास की उम्मीद लेकर बूथाें तक पहुंचे वोटर
सूरज सिन्हा
गिरिडीह : गांव की सरकार बनाने के लिए तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में महिला मतदाता आगे रहीं. शनिवार को बिरनी, सरिया व राजधनवार के लगभग सभी बूथों पर महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. बिरनी प्रखंड के मनकडीहा बूथ संख्या 324 में महिला मतदाता काफी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रही थीं. यहां पर वोट डालने पहुंची महिला कलवा देवी ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वह मतदान करने के लिए आयी हैं.
उन्हें उम्मीद है कि पंचायत से बिजली, पेयजल व स्वास्थ्य की समस्या का समाधान होगा. इसी प्रखंड के तुलसीटांड़ पंचायत के बूथ संख्या 225, 226, 232, 233 में भी महिलाओं की अच्छी तादाद नजर आयी. बिमली देवी, रानी देवी, सोनी देवी, कविता देवी व कौशल्या देवी ने बताया कि अपने अधिकार का प्रयोग कर वह व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है, ताकि जिन समस्याओं का अब तक समाधान नहीं हो पाया है, उसका निराकरण हो सके.
खरखरी पंचायत के बूथ संख्या 163, 164 में वोट देने के लिए पहुंची सुमन कुमारी व सोबिया देवी ने बताया कि क्षेत्र का विकास करने वालों के पक्ष में वोट देगी. उन्होंने कहा कि बिजली, पेयजल व सिंचाई का साधन उपलब्ध होने से गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
इसी पंचायत के बूथ संख्या 247 उमवि टड़ियापर में वोट देने के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. इसी तरह राजधनवार प्रखंड के मवि में स्थित बूथ संख्या 155, 156, 160 व 161 में दोपहर एक बजे के आसपास मतदान करने के लिए महिलाएं लगातार पहुंच रही थीं. रूबी देवी व कविता देवी ने बताया कि क्षेत्र का विकास करने वालों के पक्ष में वोट देने के लिए पहुंची है. 70 वर्षीय कमरून निशा ने कहा कि इस चुनाव से उन्हें उम्मीद है कि समस्याओं का समाधान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement