नक्सलियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशनपंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर झारखंड-बिहार की पुलिस ने की बैठकसील की जायेगी सीमा, हाल की नक्सली गतिविधियों की ली जानकारीचित्र परिचय: 13- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीआइजी गिरिडीह. नक्सलियों के खिलाफ झारखंड और बिहार की पुलिस सीआरपीएफ के साथ मिलकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलायेगी. चुनाव के पूर्व सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया जायेगा. यह निर्णय शनिवार को गिरिडीह स्थित सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कैंप में दोनों राज्यों के पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों ने संयुक्त बैठक में लिया. मौके पर झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बिहार से सटे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. सीमा से सटी पंचायतों की जानकारी ली : हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार व सीआरपीएफ के डीआइजी बिरेन्द्र टोप्पो की अध्यक्षता में यह बैठक शनिवार की पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू हुई. बैठक में झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गिरिडीह जिले की पंचायतों की जानकारी ली गयी. इलाके में हाल के नक्सली गतिविधि पर भी चर्चा की गयी. ये थे उपस्थित : गिरिडीह एसपी कुलदीप द्विवेदी, कोडरमा एसपी नवीन कुमार सिन्हा, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी, जमुई एसपी जयंतकांत, नवादा एसपी विकास बर्मन, सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के सीओ प्रदीप सिंह कैली, 154 बटालियन के सीओ इरदन एक्का, 215 बटालियन के सीओ अमरेश कुमार, गिरिडीह एएसपी कुणाल, सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के सेकेंड इन कमांडेंट रवि कुमार, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, एसडीपीओ राजकुमार मेहता आदि मौजूद थे.बॉक्सभयमुक्त माहौल में चुनाव कराना प्राथमिकता: डीआइजीहजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने कहा कि भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिये सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. बिहार पुलिस व सीआरपीएफ के साथ हुई बैठक में सीमावर्ती इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया है. नक्सल प्रभावित इलाके में अभी सीआरपीएफ, एसटीएफ, जैप के जवानों को अभियान में लगाया गया है. इसके अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की भी मांग की गयी है. कहा कि इस बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता.
????????? ?? ????? ????? ??????? ???????? ??????
नक्सलियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशनपंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर झारखंड-बिहार की पुलिस ने की बैठकसील की जायेगी सीमा, हाल की नक्सली गतिविधियों की ली जानकारीचित्र परिचय: 13- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीआइजी गिरिडीह. नक्सलियों के खिलाफ झारखंड और बिहार की पुलिस सीआरपीएफ के साथ मिलकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलायेगी. चुनाव के पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement