ओड़िशा में हुई भीषण लूट में एक और सफलता, खालीद के घर
प्लास्टिक में बांध कर रखी गयी थी चेन
गिरिडीह/गांडेय : ओड़िशा के दिग्गज कांग्रेसी नेता व मिनरल्स ट्रांसपोर्टर सनातन महाकुंड के घर हुई भीषण लूट के मामले में गिरिडीह पुलिस ने सोमवार को अहम सफलता हासिल की है. गांडेय अंचल के पुलिस निरीक्षक अनूप कर्मकार व ताराटांड़ थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने अपराधी खालिद के घर से लूट की चेन बरामद की है.
बरामद किये गये सोना की चेन की कीमत तकरीबन पौने दो लाख बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवादह के रहने वाले खालिद के घर में लूट का चेन है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने दल-बल के साथ छापामारी की.
जब छापा मारा गया तो उस वक्त पुलिस को भी कुछ नहीं मिला. लेकिन थाना प्रभारी अपनी सूचना तंत्र को लेकर काफी विश्वास में थे और उन्होंने सघनता से पड़ताल करना शुरू कर दी. इस दौरान घर के अंदर प्लास्टिक में बांध कर रखे हुए सोना के चेन को बरामद भी किया गया. गौरतलब हो कि ओड़िशा के कांग्रेसी नेता के घर लूटपाट के बाद ओड़िशा पुलिस गिरिडीह पहुंची थी.
इस मामले में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर से इकबाल और कुंडलवादह से खालिद को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ के बाद 15 लाख रुपये की बरामदगी कर ली गयी. इतना ही नहीं, इन लोगों द्वारा लूट की राशि से खरीदे गये वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया और वाहन बेच कर पैसे की रिकवरी शुरू कर दी. दोनों अपराधी को पूर्व में ही ओड़िशा पुलिस अपने साथ ले जा चुकी है.
यहां बता दे कि सात सितंबर की रात लगभग एक बजे ओड़िशा के क्योंझर जिले के बामेबेरी थाना अंतर्गत नामहीरा गांव में कांग्रेसी नेता सनातन के घर में हथियारबंद अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने कांग्रेसी नेता के घर पांच करोड़ से अधिक की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ किया था.