BREAKING NEWS
वज्रपात से तीन महिलाएं बेहोश
बेंगाबाद : वज्रपात की चपेट में आने से बुधवार की रात करीब सात बजे को तीन महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में पानमुनी हांसदा, शीला बेसरा व बड़की देवी शामिल हैं. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव की है. तीनों महिलाओं का घर आसपास की है. इनके परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात […]
बेंगाबाद : वज्रपात की चपेट में आने से बुधवार की रात करीब सात बजे को तीन महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में पानमुनी हांसदा, शीला बेसरा व बड़की देवी शामिल हैं. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव की है.
तीनों महिलाओं का घर आसपास की है. इनके परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात को बारिश हो रही थी. तीनों उस समय पास स्थित मैदान की ओर गयी थी.
इसी क्रम में वज्रपात हुआ और तीनों बेहोश होकर गिर गयीं. हालांकि साथ में गयी एक बच्ची को कुछ नहीं हुआ. बच्ची के रोने की आवाज सुन कर लोग पहुंचे. आनन-फानन में तीनों को बेंगाबाद स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. तीनों का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement