21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति भाव से की आराधना, मानी मन्नतें

महागौरी की पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में उमड़ा सैलाब गिरिडीह : महाअष्टमी पूजा को लेकर शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शनिवार की अहले सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. इस दौरान जहां एक ओर पुरोहितों द्वारा […]

महागौरी की पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों मंदिरों में उमड़ा सैलाब

गिरिडीह : महाअष्टमी पूजा को लेकर शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शनिवार की अहले सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. इस दौरान जहां एक ओर पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ मां शक्ति के आठवें रूप महागौरी की पूजाअर्चना की गयी.

वहीं भक्तों ने भी फलफूल, प्रसाद चुनरी चढ़ा कर मां दुर्गा की श्रद्धा भाव से आराधना की. सुबह से ही शहर के आइसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा, एकेडमी पूजा पंडाल, बाभनटोली, बरमसिया स्थित पूजा पंडाल, बरंगडा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप, पचंबा समेत ग्रामीण क्षेत्र के बनियाडीह, पपरवांटाड़, मंगरोडीह, सिरसिया, सिहोडीह आदि जगहों के पूजा पंडालों में भजन मंत्र के गूंजने से माहौल भक्तिमय हो गया.

उपवास रख भक्तों ने की मां की आराधना : नवरात्र में महाष्टमी पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां शक्ति के आठवें रूप महागौरी की श्रद्धा भाव से पूजाअर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. भक्तों ने दिनभर उपवास रख माता महागौरी की उपासना की.

नवमी तिथि के प्रवेश के साथ हुई बलिदान पूजा : शनिवार की शाम 4.17 मिनट पर नवमी तिथि प्रवेश हुई. इस कारण शनिवार को दिनभर महाष्टमी पूजा होने के बाद शाम को लगभग 4.10 मिनट से विभिन्न पूजा पंडालों में संधि पूजा की गयी. वहीं सांध्य 4.17 मिनट पर नवमी तिथि प्रवेश करने के बाद बलिदान पूजा की गयी.

साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में भुआ, ईख बकरे की बलि दी गयी. इस दौरान बड़की दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, पचंबा दुर्गा मंडप समेत कई मंडपों में बलिदान पूजा के बाद हवन का भी आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा. हवन के दौरान कई लोग मौजूद थे. वहीं कई स्थानों पर रविवार को हवन किया जायेगा.

देवरी. महाअष्टमी के अवसर पर शनिवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न गांवां में अवस्थित दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्र के देवरी, मनकडीहा, घोरंजी, फतेहपुर, मानिकबाद, तेतरिया, किसगो आदि गांवों में अवस्थित मंदिरों में भक्तों ने पूजाअर्चना की.

गावां. प्रखंड स्थित गावां, पिहरा, माल्डा डेवटन में शनिवार को सुबह से ही मंदिरों में पूजाअर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने शनिवार को महागौरी की आराधना भक्ति भाव से की. बता दें कि गावां पिहरा में दशमी एकादशी को भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें