17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को पीटा, पथराव

मुफस्सिल थाना इलाके के तेलोडीह में शनिवार को बासुकीनाथ से राजगीर की ओर जा रहे कांवरिया वाहन की चपेट में आने से एक बच्च घायल हो गया. इस घटना से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने पहले वाहन पर पथराव किया बाद में वाहन को खदेड़ कर पनयडीह के पास पकड़ लिया और तेज रफ्तार से […]

मुफस्सिल थाना इलाके के तेलोडीह में शनिवार को बासुकीनाथ से राजगीर की ओर जा रहे कांवरिया वाहन की चपेट में आने से एक बच्च घायल हो गया.

इस घटना से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने पहले वाहन पर पथराव किया बाद में वाहन को खदेड़ कर पनयडीह के पास पकड़ लिया और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोप में वाहन का शीशा तोड़ दिया फिर कांवरियों के साथ मारपीट की.

घटना में वाहन पर सवार उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी राजू यादव, हरिशचंद्र व देवेन्द्र वर्मा को चोट लगी. मामले की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायल राजू का कहना है कि वे लोग बासुकीनाथ में जल चढ़ाने के बाद बोलेरो से देवघर-गिरिडीह होते हुए राजगीर जा रहे थे. तेलोडीह के पास अचानक एक बच्च सड़क पर आ गया. बच्चे को सड़क पर आता देख ब्रेक मारा तो बच्च सड़क पर गिर गया. बच्चे को सड़क पर गिरता देख कुछ लोगों ने वाहन पर पथराव कर दिया.

लोगों के आक्रोश को देखते हुए जब चालक बोलेरो को लेकर भागने लगा तो कुछ लोगों ने बाइक से पीछाकर पनयडीह के पास रोका और मारपीट की. राजू का कहना है कि इस दौरान तेलोडीह के ही एक सज्जन व्यक्ति ने उनलोगों की जान बचायी. राजू का आरोप है कि इस दौरान 7 हजार रुपये व मोबाइल की छिनतई की गयी है.

कांवरियों से मारपीट के खिलाफ जाम
इधर कांवरियों के साथ मारपीट की घटना से नाराज लोगों ने शनिवार की शाम को पनयडीह के पास गिरिडीह-जमुआ सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर थाना प्रभारी पनयडीह पहुंचे और मारपीट करनेवालों पर कार्रवाई का भरोसा दिया. थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर चार नामजद व 25-30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट करनेवालों को खोजा जा रहा है. नामजद आरोपितों में छोटू कबाड़ीवाला, सबा, नौशाद अंसारी एवं सिकंदर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें