Advertisement
नावाडीह-कोवाड़ नयी रेल लाइन का उद्घाटन कल
गिरिडीह : नवाडीह-कोवाड़ नयी रेल लाइन 53.2 किलोमीटर का उद्घाटन आठ अगस्त को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे. यह जानकारी कोडरमा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने दी. बताया कि नयी रेल लाइन वर्तमान में जुमआ व धनवार को कवर करेगी. इसे बाद में गिरिडीह तक बढ़ाया जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री […]
गिरिडीह : नवाडीह-कोवाड़ नयी रेल लाइन 53.2 किलोमीटर का उद्घाटन आठ अगस्त को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे. यह जानकारी कोडरमा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने दी.
बताया कि नयी रेल लाइन वर्तमान में जुमआ व धनवार को कवर करेगी. इसे बाद में गिरिडीह तक बढ़ाया जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू की गयी कोडरमा-गिरिडीह रेल मार्ग का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरा हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.
डॉ राय ने कहा कि बहुप्रतीक्षित रेलवे योजना कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में ठोस रूप से आगे बढ़ी है. बचा हुआ काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. नौ अगस्त से कोडरमा से कोवाड़ के बीच दो जोड़ी डीएमयू चलेगी.
खुलने का समय
कोडरमा से यह (ट्रेन नं. 73366) सुबह 6.32 बजे और शाम (ट्रेन नं. 73370) 3.15 बजे खुलेगी, जो कोवाड़ सुबह 8.30 व शाम 5.15 बजे पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन कोवाड़ से कोडरमा के लिए सुबह 9.30 व शाम 6.15 बजे खुलेगी, जो कोडरमा सुबह 11.20 तथा रात 8.07 बजे पहुंचेगी.
यह ट्रेन कोडरमा के बाद महेशपुर, नवलशाही, नावाडीह, राकेश बाग, धनवार, रेमा, दुरेतर, जमुआ, जोड़ा शंख होते हुए कोवाड़ तक जायेगी. इसी रास्ते यह ट्रेन वापस कोडरमा को आयेगी. ट्रेन को कोडरमा से कोवाड़ तक आने में दो घंटा समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement