सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी तेजाब पीड़िता गुड्डी देवी की मौत बुधवार की सुबह को हो गयी. सरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त महिला की शादी चिचाकी गांव में हुई थी. शादी के एक वर्ष के बाद ही पति ने उसे छोड़ दिया था.
बाद में उस महिला को एक कार्यक्रम के दौरान बहला कर राजस्थान के जयपुर शहर में बेच दिया गया. जहां उस महिला को अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर किया जाने लगा. विरोध करने पर महिला के ऊपर तेजाब छिड़क कर उसे जला दिया गया. घटना के ढाई साल बाद 15 अगस्त 2013 को उसका इलाज कराया गया.
इस क्रम में उक्त रोगी के पिता खीरो कमार ने सरिया थाना कांड संख्या 390/13 के तहत एक मामला दर्ज कराया. इसमें मिनवा देवी, गोपाल पंडित, एतवारी पंडित तथा राजस्थान के प्रकाश नामक एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले में सरिया पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था.