अलग–अलग स्थानों में हुई घटनाएं
गिरिडीह/जमुआ/इसरी बाजार : जिले के अलग–अलग स्थानों में बुधवार को हुई घटनाओं में 11 लोग घायल हो गये हैं. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनैयडीह की है. यहां पर मारपीट में बुंदिया देवी व पोदिना देवी घायल हो गयी है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
वहीं पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पोखरना गांव में पागल कुत्ते ने पांच वर्ष के छात्र विजय किस्कू को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. छात्र का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल छात्र की मां सुकरमुणि का कहना है कि कुत्ता पागल है और कई लोगों को पहले भी निशाना बना चुका है.
इसी तरह नगर क्षेत्र के बस पड़ाव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में कुटिया रोड के रहने वाले गोपाल चंद्रवंशी व जमशेदपुर का रहने वाला अशफाक अली है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसी तरह भंडारीडीह के एक होटल में काम करने वाला मजदूर राजकुमार सिंह भी बेहोश हो गया. पूछने पर राजकुमार ने बताया कि उसने एक पेड़ का बीज खा लिया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया.
राजकुमार को भी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी में बुधवार की शाम घटी. इस घटना में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया है. बताया जाता है कि जेएच09पी/8656 नंबर का ट्रक गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रहा था. बंदरकुप्पी में ट्रक से एक बाइक की टक्कर हो गयी.
इस घटना में बाइक सवार ललकू साव घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए मुखिया जितेंद्र पांडेय व अन्य की मदद से निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया.
इधर जमुआ थाना क्षेत्र के खेदुआडीह के समीप बुधवार की शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तिसरी थाना क्षेत्र के गंभरिया गांव निवासी सूरज कुमार व प्रदीप कुमार घायल हो गये हैं.
बताया जाता है कि ये दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर तिसरी से खरगडीहा आ रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों का इलाज जमुआ अस्पताल में चल रहा है. वहीं डुमरी–गिरिडीह सड़क पर जामताड़ा ओवरब्रिज पर हुई सड़क दुर्घटना में भी दो युवक घायल हो गये. घायलों में से एक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी संतोष कुमार व जामताड़ा निवासी सुरेश कुमार बाइक पर सवार होकर डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही एक इंडिका कार ने बाइक को ठोकर मार दिया. इंडिका कार को लेकर चालक फरार हो गया. जबकि दोनों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से संतोष को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है.