27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई राख

गिरिडीह/बेंगाबाद : मुफस्सिल थाना इलाके के अंबाटांड़ में गुरुवार की शाम को एक घर में आग लग गयी. हजारों रुपये की बिचाली जल गयी है. इस संदर्भ में महतोडीह पिकेट प्रभारी आरएन मुंडा ने बताया कि शाम को शॉट सर्किट से हुरो महतो के घर के एक कमरे में आग लग गयी. खबर पाकर दमकल […]

गिरिडीह/बेंगाबाद : मुफस्सिल थाना इलाके के अंबाटांड़ में गुरुवार की शाम को एक घर में आग लग गयी. हजारों रुपये की बिचाली जल गयी है. इस संदर्भ में महतोडीह पिकेट प्रभारी आरएन मुंडा ने बताया कि शाम को शॉट सर्किट से हुरो महतो के घर के एक कमरे में आग लग गयी. खबर पाकर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
श्री मुंडा ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी थी उसमें बिचाली रखी हुई थी. इधर, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा मोड़ स्थित नैयाटोला गांव में बुधवार की रात सीताराम मरांडी के घर में आग लग गयी. इससे हजारों की संपत्ति राख हो गयी. भुक्तभोगी ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गयी. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और आग पर काबू पाया. तबतक घर में रखे कपड़े, अनाज, बरतन, नगदी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें