गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली कुंवर यादव उर्फ वशीर को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश किया. उसे रविवार की रात भतुआकुडा गुनियाथर से गिरफ्तार किया गया था.भाकपा माओवादी में झारखंड-बिहार सीमांत जोन का सब जोनल कमांडर वशीर पर दो लाख रुपये का इनाम था. कुछ दिन पहले ही सरकार के पास उस पर 10 लाख रुपये इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया था. एसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया, वशीर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र समेत 40 लोगों की हत्या का आरोपी है. एसपी के मुताबिक गिरिडीह में हुए भेलवाघाटी व चिलखारी कांड में भी वह शामिल था.
कैसे पकड़ा गया : एसपी ने बताया कि वशीर को जिस समय गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त उसके साथ नक्सली चिराग, सिद्धू कोड़ा, सुरंग, पिंटू, राणा और शांति भी मौजूद थे. सभी किसी बड़ी घटना की योजना में थे.
भतुआकुडा गुनियाथर में रविवार रात बैठक कर रहे थे. गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी. इस बीच नक्सली वहां से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर वशीर को गिरफ्तार कर लिया.
इन घटनाओं में शामिल था
थाना-कांड संख्या घटना
गिरिडीह जिला
देवरी-93/05 भेलवाघाटी नरसंहार, 15 लोगों की हत्या
देवरी-167/07 चिलखारी नरसंहार, 19 लोगों की हत्या
देवरी-166/08 लोकय नयनपुर के नारेटांड में दासो साव की हत्या
बेंगाबाद-15/12 वाहन में आग लगा कर चालक व मजदूर का अपहरण
मुफ्फसिल-290/12 कैदी वाहन पर हमला. पुलिसकर्मियों की हत्या कर नक्सलियों को मुक्त कराने की घटना
भेलवाघाटी-07/13 पुलिस पर फायरिंग
गावां-128/14 केंदुआडीह चरकडीहा पहाड़ी के पास पुलिस से मुठभेड़
जमुई जिला
खैरा-50/12 खैरा प्रखंड कार्यालय को उड़ाने की घटना
खैरा-131/12 पुलिस पर हमला
खैरा-08/13 फिरौती के लिए आठ मजदूरों का अपहरण
खैरा-168/13 निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को विस्फोट कर उड़ाने की घटना
खैरा-74/11 तीन ग्रामीणों के हत्या करने की नियत से अपहरण
सोनो-20/10 चरका पत्थर के चौकीदार को घर से खींच कर हत्या
सोनो-168/13 विनोद यादव नामक एक व्यक्ति की हत्या
क्या मिला था वशीर के पास से
एक केन बम, दो स्टील केन, 10 पावर जिलेटिन, पांच डेटोनेटर, पांच मीटर कोडेक्स तार, दो किलो अमोनियम नाइट्रेट, डेढ़ किलो अमोनियम डस्ट, माओवादी परचा, कपड़ा, टार्च व चार पीस पेंसिल बैटरी