गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर निवासी सुभाष तिवारी ने गांव के अखिलेश तिवारी व उसकी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में सुभाष ने मुफस्सिल थाना में एक आवेदन दिया है. कहा है कि बुधवार की शाम को पानी को लेकर हुए विवाद में उसके साथ मारपीट की गयी है.
इधर, सिहोडीह में भी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उक्त व्यक्ति एक फैक्टरी में काम करता है और काम के दौरान ही मारपीट करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर स्थानीय लोग जुटे और विवाद को सलटा लिया.