पीरटांड़ : भारती चलकरी पंचायत के चेंगधरी गांव में पेड़ काटने को लेकर दो गांवों के बीच का हुआ विवाद थाना पहुंच गया है. बताया जाता है कि चेंगधरी व मंगर तिलैया गांव के बीच पलास के पेड़ को एक गांव के लोगों ने काट लिया. इसका विरोध दूसरे गांव के लोगों ने किया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. वन विभाग ने जांच में पाया कि पलास के पेड़ रैयती जमीन पर हैं.
वन विभाग इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता. इसके बाद थाना में आवेदन दिया गया. इस लेकर ग्रामीणों में तनाव है. थाना प्रभारी नियेल भूषण मिंज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.