राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलवागढ़ में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लगभग एक लाख की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी अयोध्या राम ने इस बाबत धनवार थाना में मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में कहा गया है कि चोरों ने 60-70 भरी चांदी, 18-20 किलो बरतन (कांसा, पीतल) व 26 हजार रुपये नगदी सहित कपड़ा व अन्य घरेलू समान चुरा ले गये. इस बाबत धनवार थाना में धारा 457, 380 भादवि के तहत कांड संख्या 314/13 दर्ज कर धनवार पुलिस तफ्तीश में जुटी है.