गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने जिले में नक्सल गतिविधि पर लगाम लगाने और आम लोगों के अंदर विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से झारखंड–बिहार के सीमांत इलाके में लांग रूट पैट्रोलिंग की. दो दिनों तक चले इस अभियान के तहत इलाके में नक्सल गतिविधि की विस्तृत जानकारी ली गयी.
पता लगाया गया कि इन दिनों नक्सली किन–किन इलाके में अपनी पैठ बनाने की फिराक में है. कुख्यात नक्सली सिद्धु कोड़ा, सुरंग यादव की क्या गतिविधि है. इनका दस्ता इन दिनों इलाके में है या नहीं.
जवानों ने भेलवाघाटी थाना इलाके के गुणीयाथर पंचायत के कई गांवों के अलावा बिहार के जमुई जिले के चकाई से सटे जंगलों में भी नक्सलियों की टोह ली. अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 7 बटालियन के कमांडेट आरपी सिंह, देवरी थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, भेलवाघाटी थाना प्रभारी किशुन मुमरू समेत सीआरपीएफ के कई अधिकारी कर रहे थे.
अभियान में सीआरपीएफ की 3 कंपनी के जवान और भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. इन जवानों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इकट्ठा की है. मामले पर एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है.
दो दिनों तक चले इस अभियान से जहां नक्सलियों के खिलाफ कई जानकारियां मिली हैं. वहीं आम लोगों के नजदीक जाने की बेहतर कोशिश की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि बहुत जल्द नक्सलियों के विरुद्ध अहम कामयाबी भी मिलेगी.