गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने उदनाबाद–दुखहरणनाथ धाम सड़क पर अवैध पत्थर लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर को धर दबोचा है. इस मामले में दोनों ट्रैक्टर के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है.
बताया जाता है कि थाना प्रभारी बीएन सिन्हा को जानकारी मिली की गांडेय इलाके से अवैध सादा पत्थर को लाद कर दो ट्रैक्टर औद्योगिक इलाके की ओर आ रहा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी श्री सिन्हा और अनि बीके सिंह पहुंचे और बगैर नंबर के दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया. इस मामले में ट्रैक्टर के मालिक उदनाबाद निवासी जगदेव राय और हरसिंहरायडीह निवासी देवेंद्र कुमार राय को हिरासत में लिया है.