24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकुर अपहरण कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

देवरी(गिरिडीह) : विगत 13 अप्रैल को कोलकाता के कस्बा थाना क्षेत्र के बालीगंज से व्यवसायी पुत्र अंकुर कुमार साव के अपहरण कांड में शामिल अपराधी घोड़थंबा के राजधनवार निवासी कामेश्वर पंडित को गिरफ्तार किया गया है. देवरी थाना प्रभारी अजय कुमार साहू व धनवार थाना प्रभारी रास बिहारी लाल के नेतृत्व में आरोपित को पकड़ा […]

देवरी(गिरिडीह) : विगत 13 अप्रैल को कोलकाता के कस्बा थाना क्षेत्र के बालीगंज से व्यवसायी पुत्र अंकुर कुमार साव के अपहरण कांड में शामिल अपराधी घोड़थंबा के राजधनवार निवासी कामेश्वर पंडित को गिरफ्तार किया गया है.

देवरी थाना प्रभारी अजय कुमार साहू व धनवार थाना प्रभारी रास बिहारी लाल के नेतृत्व में आरोपित को पकड़ा गया. अपराधी कामेश्वर पंडित ने अंकुर अपहरण कांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि अंकुर के ड्राइवर जितेंद्र कुमार साव के सहयोग से बिहारशरीफ के शातिर अपराधी टिंकू राज उर्फ टिंकू पांडेय व किशोर पांडेय के साथ मिलकर 13 अप्रैल को अंकुर का अपहरण किया था.

इसके बाद 14 अप्रैल को देवरी के खटौरी करमाटांड़ जंगल में रखा गया. घटना को अंजाम देने में सात अपराधी शामिल थे. बताया कि देवरी पहुंचते ही टिंकू राज व किशोर पांडेय ने जितेंद्र कुमार साव (ड्राइवर) की हत्या इसलिए कर दी कि जितेंद्र कुमार राज पांडेय और किशोर पांडेय का हुलिया और घर का पता जानता था.

दोनों को पोल खुलने का डर था. कामेश्वर पंडित के अनुसार अंकुर को छोड़ने के लिए 60 लाख रुपये मांग की गयी थी. किशोरी पांडेय व टिंकू राज कहता था कि अगर पैसा नहीं दिये, तो अंकुर को मार देंगे. कामेश्वर पंडित के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

इधर, कामेश्वर पंडित की गिरफ्तारी के बाद रविवार को एंटी राउडी सेक्शन डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कोलकाता के इंस्पेक्टर मानव दास, सब इंस्पेक्टर राजकुमार मंडल, कांस्टेबल एस महापात्र देवाशीष कर देवरी पहुंचे. इंस्पेक्टर मानव दास ने बताया कि अंकुर अपहरण कांड में शामिल एक अपराधी दिलीप शर्मा को कोलकाता पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

ट्रांजिक्ट रिमांड पर ले गयी कोलकाता पुलिस

घोड़थंबा से पकड़े गये अपराधी को ट्रांजिक्ट रिमांड पर अपने साथ कोलकाता पुलिस ले गयी है. कोलकाता क्राइम ब्रांच के अधिकारी इसके लिए शनिवार की देर रात को ही गिरिडीह पहुंचे थे. रविवार को देवरी थाना प्रभारी ने गिरफ्तार कामेश्वर को न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से उसे ट्रांजिक्ट रिमांड पर कोलकाता भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें