24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक रेलवे संघर्ष मोरचा का प्रयास लाया रंग

गिरिडीह : गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन के रविवार दोपहर में भी परिचालन शुरू हो गया है. रेलवे विभाग के इस फैसले का नागरिक रेलवे संघर्ष मोरचा ने स्वागत किया है. दोपहर में यह ट्रेन गिरिडीह स्टेशन पहुंची, तो मोरचा के सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया. इस दौरान मोरचा के संयोजक दिलीप उपाध्याय, उद्योगपति […]

गिरिडीह : गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन के रविवार दोपहर में भी परिचालन शुरू हो गया है. रेलवे विभाग के इस फैसले का नागरिक रेलवे संघर्ष मोरचा ने स्वागत किया है. दोपहर में यह ट्रेन गिरिडीह स्टेशन पहुंची, तो मोरचा के सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया.

इस दौरान मोरचा के संयोजक दिलीप उपाध्याय, उद्योगपति अमरजीत सिंह सलुजा, प्रशांत प्रकाश, हरमिंदर सिंह बग्गा, दीपक पंडित, श्यामसुंदर सिघानिया, संदीप डंगैच, विवेश जालान ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे जनता के आंदोलन की जीत करार दिया है. संयोजक श्री उपाध्याय ने कहा कि जनता की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गयी. इस मांग को लेकर पिछले दिनों मधुपुर स्टेशन में आंदोलन किया गया था.

परिणाम स्वरूप आसनसोल डीआरएम ने सप्ताह में छह दिन रेल का परिचालन की स्वीकृति दिलवायी. उन्होंने बताया कि रविवार को पैसेंजर ट्रेन में सवार प्रथम यात्री को सम्मानित कर एवं मिठाई के साथ रवाना किया गया. उद्योगपति अमरजीत सिंह सलुजा ने कहा कि रविवार दोपहर में ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि जनता को सहयोग यूं ही मिलता रहा तो आने वाले समय में गिरिडीह से सीधी रेल सेवा हावड़ा, पटना और रांची के लिए भी चालू हो सकती है.

उन्होंने कहा कि गिरिडीह में रैक प्वाइंट पास हो चुका है. इसका लाभ भी जनता को मिलेगा. इधर मोरचा के कई सदस्यों ने बताया कि आसनसोल डीआरएम द्वारा गिरिडीह-कोडरमा रेल खंड के लिए विद्युतीकरण की अनुशंसा रेल मंत्रलय को किया गया है. आशा है कि इसकी स्वीकृति जल्द ही प्राप्त हो जायेगी. यह भी बताया गया कि पारसनाथ से गिरिडीह नई रेलवे लाइन का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है.

इसकी मंजूरी के लिए योजना आयोग के पास फाइल को भेजा गया है. उम्मीद जताया गया कि अगले वर्ष इसका कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इस मौके पर अवध पंडा, जयमंगल राय, मुकेश जालान, सुखदेव साव, विनय कुमार, गुरदीप सिंह, विनय सिन्हा, संजीत सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, रंजन सिन्हा, जागेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें