27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

511 अभ्यर्थियों की होगी री-काउंसेलिंग

173 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी तेज गिरिडीह : गिरिडीह जिला में आधे से भी ज्यादा शिक्षकों की सीटें खाली रह गयी है. इन सीटों को भरने के लिए विभागीय प्रयास तेज कर दिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा शेष अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग कराने के निर्देश के बाद गिरिडीह जिला शिक्षा विभाग […]

173 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी तेज
गिरिडीह : गिरिडीह जिला में आधे से भी ज्यादा शिक्षकों की सीटें खाली रह गयी है. इन सीटों को भरने के लिए विभागीय प्रयास तेज कर दिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा शेष अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग कराने के निर्देश के बाद गिरिडीह जिला शिक्षा विभाग ने भी तमाम प्रक्रिया को तेज कर दी है. बता दें कि गिरिडीह जिला में कुल 1327 शिक्षकों की सीटें थी.
जिसमें 1323 अभ्यर्थियों का चयन कर मेधा सूची जारी की गयी थी. इस सूची के विरुद्ध मात्र 812 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में पहुंच पाये. शेष 511 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. इन अभ्यर्थियों का पुन: काउंसेलिंग के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्रंक 71 दिनांक 5 फरवरी 2015 के आदेशानुसार 11 फरवरी 2015 को री-काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है. री-काउंसेलिंग प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में होगा. जानकारी के अनुसार कुल 812 लोगों की काउंसेलिंग होने के बाद मात्र 639 चयनित अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र जारी किया जा सका है.
173 लोगों को नियुक्ति पत्र विभिन्न कारणों से नहीं भेजा जा सका. इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को जिन मामलों के कारण रोका गया था, उन मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि कुल 173 शिक्षकों में से लगभग 75 ऐसे शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने नन पारा श्रेणी में डीपीइ के ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र सौंपा है. मामले को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने विभाग से पत्रचार किया है और मार्गदर्शन मांगा है कि ऐसे प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है या नहीं. वहीं लगभग 30 शिक्षकों ने बीडीओ व अंचलाधिकारी द्वारा जारी किये गये जाति प्रमाण पत्र को समर्पित किया है.
जबकि एसडीओ द्वारा जारी किये गये जाति प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश था. इस मामले में पुन: ऐसे चयनित अभ्यर्थियों को एसडीओ कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र बनाकर समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. कई अभ्यर्थियों ने एसडीओ कार्यालय द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र समर्पित भी कर दिया है. जबकि 33 अभ्यर्थियों को विकलांगता कोटि के नियमावली के कारण रोका गया है. विभिन्न जिलों में चल रही नियुक्तियों की जानकारी लेने के बाद विकलांग कोटि के नियमावली के तहत ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
मात्र 324 चयनित शिक्षकों ने दिया योगदान : गिरिडीह जिला में 639 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 26 जनवरी को ही जारी कर दिया गया. इन शिक्षकों को छह फरवरी तक जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मात्र 324 शिक्षकों ने ही जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में योगदान दे सके हैं. जानकारी के अनुसार 315 लोगों ने गिरिडीह जिले में योगदान नहीं दिया. सूत्रों की मानें तो इनमें से कई चयनित शिक्षक दूसरे जिलों में योगदान दे चुके हैं. इस प्रकार अब तक कुल 1327 सीटों के विरुद्ध मात्र 324 शिक्षक ही योगदान दे सके हैं. शेष 1003 शिक्षकों की सीटें अब भी खाली रह गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें