बीएसएनएल में लगा उपभोक्ता शिविर चित्र परिचय : 7 – पत्रकारों से बातचीत करते उप महाप्रबंधक गिरिडीह. बस स्टैंड रोड स्थित दूरसंचार विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. उपभोक्ता शिविर में कई विषयों पर चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी जीएम श्री सिंह ने बताया कि शहर में मार्च तक थ्री जी की सेवा शुरू की जायेगी. कहा : थ्री जी सेवा को चालू करने की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. श्री सिंह ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान का निर्देश दिया. कहा कि शहर में आये दिन बीएसएनएल की लचर व्यवस्था की शिकायत मिलती रहती है. कहा : इस व्यवस्था की सबसे बड़ी समस्या रोड की खुदाई है. इस दौरान आये दिन निर्माण जारी रहने के कारण सड़कों में बिछे तार कट जाते हैं. नतीजतन मोबाइल व इंटरनेट सेवा बाधित हो जाती है और इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. कहा : इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभाग गंभीर है. कहा कि बीएसएनएल के पदाधिकारियों को कई नियमों व कानूनों का पालन करना पड़ता है. हम निजी कंपनियों से अपनी तुलना नहीं कर सकते हैं. मौके पर बीके सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शीघ्र शुरू होगी बीएसएनएल की थ्री जी सर्विस : अशोक
बीएसएनएल में लगा उपभोक्ता शिविर चित्र परिचय : 7 – पत्रकारों से बातचीत करते उप महाप्रबंधक गिरिडीह. बस स्टैंड रोड स्थित दूरसंचार विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. उपभोक्ता शिविर में कई विषयों पर चर्चा के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement