24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जमाने के दर्द को अपना दर्द समझते थे निराला’ —

निराला की जयंती पर विचार गोष्ठी चित्र परिचय-10. गुरु गोष्ठी में मंचासीन प्राचार्य व अन्य,11. उपस्थित छात्र-छात्राएं.गिरिडीह. प्रसिद्ध कवि निराला की जयंती के मौके पर गुरुवार को गिरिडीह कॉलेज के हिंदी विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ए आई खान ने की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि आर के महिला कॉलेज […]

निराला की जयंती पर विचार गोष्ठी चित्र परिचय-10. गुरु गोष्ठी में मंचासीन प्राचार्य व अन्य,11. उपस्थित छात्र-छात्राएं.गिरिडीह. प्रसिद्ध कवि निराला की जयंती के मौके पर गुरुवार को गिरिडीह कॉलेज के हिंदी विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ए आई खान ने की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि आर के महिला कॉलेज की प्राध्यापक डॉ आरती वर्मा व विपिन विश्वास ने प्रसिद्ध कवि निराला के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर प्राचार्य डॉ एआई खान ने निराला को कालजयी कवि की संज्ञा देते हुए उनके कविताओं को विविधताओं से परिपूर्ण बताया. विचार गोष्ठी में डॉ बलभद्र, डॉ दीपाली गुहा आदि ने निराला को विश्व स्तर का कवि बताते हुए उनके जीवन पर चर्चा की. मंच संचालन करते हुए हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि ‘मुश्किलें थम गयी, दर्द कम हो गया. अब जमाने का गम, अपना गम हो गया’ कहा कि निराला जमाने के दर्द को अपना दर्द समझते थे. मौके पर विनिता, बुलबुल, पुष्पा ने निराला की कविताओं का पाठ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें