गिरिडीह. पचंबा उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम (तेतरिया फील्ड) में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम शुरू हुआ. बीडीओ अशोक कुमार व उप प्रमुख अर्जुन मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीएसइ महमूद आलम, बीइइओ अबुल बफा व मथुरा प्रसाद पांडेय भी मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में सामूहिक नेतृत्व की क्षमता बढ़ती है. साथ ही उनकी प्रतिभा भी विकसित होती है. इस दौरान सौ मीटर दौड़ में इंदु कुमारी प्रथम, ललिता द्वितीय व पिंकी तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर के बालक वर्ग में मनोज हेंब्रम प्रथम, गोपाल मंडल द्वितीय व रंजीत मुर्मू तृतीय, जबकि बालिका वर्ग में डोली प्रथम, अंजु द्वितीय व अंजु कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर के बालक वर्ग में किशुन हेंब्रम प्रथम, वीरेंद्र यादव द्वितीय, नुनूलाल हेंब्रम तृतीय, बालिका वर्ग में सुनोदी हांसदा प्रथम, सोनी द्वितीय व पिंकी तृतीय, उंची कूद में एरिक खलको प्रथम, सन्नी कुमार द्वितीय, रमेश कुमार तृतीय व लंबी कूद में एरिक खलको प्रथम, रवि मरांडी द्वितीय, सोहानंद कोड़ा तृतीय स्थान पर रहे. साथ ही बोरा दौड़ में तुलसी मल्लाह को प्रथम, नीरज शर्मा को द्वितीय, राजेश कुमार यादव को तृतीय, जलेबी दौड़ में ममता कुमारी को प्रथम, शिवानी कुमारी को द्वितीय स्थान मिला. मौके पर बीपीओ मोहिनी तिर्की, श्रद्धा कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय शंकर उपाध्याय, सीआरपी घनश्याम वर्मा, सदानंद प्रजापति, शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा, सत्येंद्र चौधरी, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
पचंबा उवि स्टेडियम में बाल समागम शुरू
गिरिडीह. पचंबा उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम (तेतरिया फील्ड) में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम शुरू हुआ. बीडीओ अशोक कुमार व उप प्रमुख अर्जुन मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीएसइ महमूद आलम, बीइइओ अबुल बफा व मथुरा प्रसाद पांडेय भी मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement