24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी : नागेंद्र महतो

तसवीर 22 बागो 1 में : दीप जलाते विधायक व अन्य 2 में : उपस्थित छात्र-छात्राएं बगोदर/सरिया. मानव संसाधन विभाग के निर्देशानुसार बगोदर स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित बाल समागम कार्यक्रम का उद्घाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि […]

तसवीर 22 बागो 1 में : दीप जलाते विधायक व अन्य 2 में : उपस्थित छात्र-छात्राएं बगोदर/सरिया. मानव संसाधन विभाग के निर्देशानुसार बगोदर स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित बाल समागम कार्यक्रम का उद्घाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. इससे शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. खेलकूद में भाग लेने से बच्चों में एकता की भावना जागृत होती है. बच्चे खेल भावना से खेलें और अपना मनोरंजन करें. इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किया. बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायी. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगदीश पासवान, प्रखंड प्रमुख सविता देवी समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. इधर सरिया स्थित स्टेडियम में भी दो दिवसीय बाल समागम कार्यक्रम के तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो ने यहां भी दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया़ मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीडीओ निर्भय कुमार, प्रखंड प्रमुख कुमुद जैन तथा बीइइओ जगदीश पासवान उपस्थित थे़ इस दौरान सौ मीटर, दौ सौ मीटर, चार सौ मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विधायक ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग ले. मौके पर लालजीत मंडल, कृष्ण देव सिंह, गजेंद्र प्रसाद, महेश मिस्त्री, राकेश कुमार, धीरेंद्र पांडेय, भरत प्रसाद महतो, छत्रुराम महतो, नकुल चंद्र सिंह, अनिता पांडेय, प्रकाश पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें