गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत पीड़िता के पुत्रों ने बताया कि पांच–छह माह पहले उसके परिजन का एक युवक ऑटो दुर्घटना में मारा गया था.
इस घटना के बाद परिजन तथा ग्रामीण उसकी मां को ही दोषी ठहरा रहे थे. उसकी मां को डायन बता कर उसे गांव से निकाल देने की बात कह रहे थे. बाहर नहीं भेजे जाने पर 24 जुलाई को एक पंचायत लगा कर कहा गया कि उसे गांव से निकालने का फरमान जारी होने के बावजूद उसका गांव में होना आपत्तिजनक है. पीड़िता के पुत्र ने कहा कि इसी पंचायत में सजा सुनायी गयी और ईंट–पत्थर से मेरी मां पर वार किया गया.
इससे मां बुरी तरह घायल हो गयी. बुधवार को ही पीएचसी देवरी में उसको भरती कराया गया. स्थिति नहीं सुधरने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला ने गांव के बंगाली साव, सूरज राम, प्रयाग साव, सूरज राम की पत्नी, गुलटन राम, विकास राम समेत कई लोगों पर डायन कह कर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. इस बाबत देवरी थाना प्रभारी अजय कुमार साहू का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपों के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.