चित्र परिचय-33- बैठक करती प्रमुख व अन्यगांडेय. प्रखंड प्रमुख अंजु देवी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में होने वाले प्रभात फेरी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ कपिल कुमार, अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ रामा रविदास, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, बीइइओ रघुनाथ रजक, भाजपा नेता प्रवीण कुमार चौधरी, मुखिया भरतलाल शर्मा, पंसस प्रमोद पंडित, शिवशंकर राम, बालेश्वर राय, महेंद्र मंडल, नजरुल हक, शिक्षक मो. शमीम, एसपी साहा, अनुग्रह स्वामी समेत कई मौजूद थे.स्थान समयगांडेय प्रखंड कार्यालय8.30 बजे प्रात:बाल वि.परि.कार्यालय8.40 बजे प्रात:पंचायत भवन गांडेय8.45 बजे प्रात:पशुपालन कार्यालय8.50 बजे प्रात:प्रा. स्वास्थ्य केंद्र8.55 बजे प्रात:पैक्स परिसर9.00 बजे प्रात:उच्च विद्यालय गांडेय9.10 बजे प्रात:मवि गांडेय9.20 बजे प्रात:कन्या विद्यालय गांडेय9.30 बजे प्रात:गांडेय थाना9.40 बजे प्रात:कस्तूरबा विद्यालय10.00 बजे प्रात:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र10.10 बजे प्रात:जवाहर नवोदय विद्यालय10.30 बजे प्रात:
बैठक में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
चित्र परिचय-33- बैठक करती प्रमुख व अन्यगांडेय. प्रखंड प्रमुख अंजु देवी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में होने वाले प्रभात फेरी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों पर भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement