19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पलटने से एक की मौत, 10 घायल

चित्र परिचय : 11- सदर अस्पताल में मृतक के परिजन, 20 – घायल जमुआ. जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बाटी पेट्रोल पंप के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा टेंपो (जेएच11 एम/3111) एक कार […]

चित्र परिचय : 11- सदर अस्पताल में मृतक के परिजन, 20 – घायल जमुआ. जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बाटी पेट्रोल पंप के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा टेंपो (जेएच11 एम/3111) एक कार को ओवरटेक करने के क्रम में असंतुलित होकर पलट गया. घटना में देवरी के मकडीहा गांव निवासी 43 वर्षीय चक्रधारी दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि काजीमगहा निवासी मो मुश्ताक, फरजाना खातून, मो शमशेर, मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कुमार, मिर्जागंज के छोटू कुमार, गुरहा की बसंती देवी, सुशील कुमार, बदडीहा की सुलेखा देवी, रामदेव दास व बुंदिया देवी घायल हो गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे जमुआ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया, जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए जमुआ पीएचसी में भरती करवाया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि चक्रधारी दास एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जमुआ थाना के रामपुर गांव जा रहा था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के भाई के आवेदन पर थाना प्रभारी ने टेंपो मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इधर देवरी पंसस धोकल दास ने स्थानीय बीडीओ से मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें