एक व्यवसायी के घर 1.20 करोड़ की लूट का आरोप, सरगना गिरफ्त से बाहर हजारीबाग रोड. दिल्ली में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ 20 लाख की लूट के मामले में सरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.
स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर सरिया थानांतर्गत नगर केशवारी गांव से आठ लाख रुपये नगद समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर गिरिडीह जेल भेज दिया़ पिता फरार, पुत्र गिरफ्तार : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक व्यवसायी के घर में हुई लूट में हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी टुपलाल मंडल शामिल था़ मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरिडीह एसपी से संपर्क किया़
पुलिसिया दबाव के कारण टुपलाल मंडल भाग निकला, लेकिन उसने अपने पुत्र भोला मंडल को नगरकेशवारी गांव निवासी अपने सांठु शंकर मंडल के यहां भेज दिया़ गुप्त सूचना के आधार पर सरिया पुलिस ने छापेमारी कर आठ लाख रुपये नगद बरामद कर लिये़ पुलिस सूत्रों के अनुसार रुपये घर के किसी कोने में जमीन के नीचे गाड़ कर रखे गये थे़ सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों ने मामले का खुलासा किया़ इसके बाद रुपये पुलिस ने बरामद किया़ कांड के मुख्य आरोपित टुपलाल यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है़