28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने लिया चार स्कूलों को गोद

गिरिडीह. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने चार स्कूलों को गोद ले लिया है. गोद लिये गये स्कूलों प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़, बालिका उच्च विद्यालय पचंबा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मिर्जागंज, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय तथा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय गावां को वह शैक्षणिक स्तर पर विकसित करने का काम […]

गिरिडीह. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने चार स्कूलों को गोद ले लिया है. गोद लिये गये स्कूलों प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़, बालिका उच्च विद्यालय पचंबा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मिर्जागंज, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय तथा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय गावां को वह शैक्षणिक स्तर पर विकसित करने का काम करायेगी. गतिविधियों का संचालन : डीइओ ने कहा कि समय-समय पर चारों विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की तमाम गतिविधियों को संचालित कराने का कार्य वे अपने नेतृत्व में करायेंगी. उन्होंने यह कदम मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देशानुसार उठाया है. डीइओ ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, रोटरी के पदाधिकारियों व सभी बैंक प्रबंधकों को एक-एक विद्यालय गोद लेने को कहा गया है. रोटरी गिरिडीह को पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय आवंटित किया गया है. उस विद्यालय में तमाम तरह की गतिविधियों का क्रियान्वयन रोटरी गिरिडीह की ओर से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें