धनसोई (बक्सर) : थाना क्षेत्र के दिनारा धनसोई मुख्य पथ पर बरघुटिया गांव के समीप रविवार की शाम साढ़े सात बजे पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पुलिस के अनुसार, धनसोई थाना क्षेत्र के बिरना खरवनिया गांव का पिंटू सिंह और मनोज सिंह बाइक पर सवार होकर दिनारा से वापस गांव लौट रहे थे. बरघुटिया गांव के समीप साइड लेने के चक्कर में बाइक सवार पिकअप वैन की चपेट में आ गये. पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार पिंटू सिंह की मौत हो गयी व मनोज सिंह जख्मी हो गये.