चित्र परिचय: 24. आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारीतिसरी. तिसरी प्रखंड में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने तिसरी चौक को जाम कर दिया. लोगों ने इस दौरान दुकानें भी बंद करायी. बाद में मामले की जानकारी होने पर खोरी महुआ के एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, एसडीपीओ राजकुमार मेहता समेत कई अधिकारी पहुंचे और जाम करनेवालों को समझा कर जाम हटाया. बताया जाता है कि प्रखंड के नैयाडीह में एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान फेंके जाने से लोग नाराज थे. इसी नाराजगी को लेकर लोगों ने विरोध जताया गया. जाम के बाद एसडीओ श्री विद्यार्थी, एसडीपीओ श्री मेहता, बीडीओ मो क्यूम अंसारी, पुलिस निरीक्षक अमरनाथ कुमार, तिसरी थाना प्रभारी विनोद उरांव घटनास्थल पहुंचे और जांच की. जांच के बाद बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की. बैठक में सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, जिप सदस्य गोपी रविदास, उप प्रमुख कुमार पुरुषोत्तम, मुखिया अफजली खातून, अब्दुल सत्तार आदि मौजूद थे. इधर, मामले को देखते हुए प्रखंड के कई इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
BREAKING NEWS
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
चित्र परिचय: 24. आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारीतिसरी. तिसरी प्रखंड में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने तिसरी चौक को जाम कर दिया. लोगों ने इस दौरान दुकानें भी बंद करायी. बाद में मामले की जानकारी होने पर खोरी महुआ के एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, एसडीपीओ राजकुमार मेहता समेत कई अधिकारी पहुंचे और जाम करनेवालों को समझा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement