स्वच्छता विभाग की कार्यशैली से प्रमुख नाराजकहा : पंसस में पारित प्रस्ताव की अनदेखीचित्र परिचय-12. अंजु देवी-प्रमुख-गांडेयगांडेय. प्रखंड के पेयजल व स्वच्छता विभाग के तहत चल रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता के खिलाफ प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने मोरचा खोल दिया है. प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने शौचालय निर्माण में मनमानी को ले विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है.पंचायतों में निर्माण : श्रीमती अंजू देवी ने कहा कि बीते 31.8.2014 को हुई पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के आलोक में क्रमवार तरीके से एक-एक पंचायत में शौचालय निर्माण पर सहमति बनी थी. विभागीय पदाधिकारियों ने ठेकेदारी के तहत मनचाही पंचायतों में शौचालय निर्माण शुरू किया है. कहा : पहले चरण में गांडेय व उदयपुर में शौचालय निर्माण होना था, लेकिन विभाग कर्रीबांक, झरघट्टा आदि में भी काम करा रहा है. कहा : गांडेय पंचायत में कतिपय दलाल-बिचौलिये के जरिये शौचालय बनाये जा रहे हैं, जबकि लाभुकों को राशि नहीं दी जा रही है. कहा कि मामले को ले वे सीएम को पत्र लिख कर जांच व कार्रवाई की मांग करेंगी. भुगतान में हो रहा विलंब : जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार ने कहा कि राशि के अभाव में शौचालय निर्माण के लाभुकों की राशि फंसी है. आवंटन के साथ ही भुगतान कराया जायेगा. प्रस्तावित पंचायत के अलावा अन्य पंचायत में शौचालय निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में गांडेय व उदयपुर में शौचालय निर्माण का आदेश आया था. बाद में राज्य स्तर के आदेश के आलोक में विभागीय निर्देश पर अन्य पंचायतों में काम शुरू किया गया है.
BREAKING NEWS
शौचालय निर्माण में मनमानी का आरोप
स्वच्छता विभाग की कार्यशैली से प्रमुख नाराजकहा : पंसस में पारित प्रस्ताव की अनदेखीचित्र परिचय-12. अंजु देवी-प्रमुख-गांडेयगांडेय. प्रखंड के पेयजल व स्वच्छता विभाग के तहत चल रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता के खिलाफ प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने मोरचा खोल दिया है. प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने शौचालय निर्माण में मनमानी को ले विभागीय पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement