28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावी शिक्षण व मूल्यांकन को ले कार्यशाला

चित्र परिचय : 13- कार्यशाला को संबोधित करते मास्टर ट्रेनर, 14- उपस्थित प्रतिभागी गिरिडीह. गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित की गयी. माध्यमिक व इंटरमीडिएट स्तर के प्रभावी शिक्षण व मूल्यांकन के उन्मुखीकरण हेतु आयोजित कार्यशाला का संचालन प्रेमनाथ वर्णवाल ने की. कार्यशाला में उपस्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने गणित, […]

चित्र परिचय : 13- कार्यशाला को संबोधित करते मास्टर ट्रेनर, 14- उपस्थित प्रतिभागी गिरिडीह. गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित की गयी. माध्यमिक व इंटरमीडिएट स्तर के प्रभावी शिक्षण व मूल्यांकन के उन्मुखीकरण हेतु आयोजित कार्यशाला का संचालन प्रेमनाथ वर्णवाल ने की. कार्यशाला में उपस्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने गणित, विज्ञान व अंगरेजी विषय के महत्व पर प्रकाश डाले. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने प्रथम सत्र में अपने विचारों से शिक्षकों को अवगत कराया. उन्होंने शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में वरीय छात्रों से कनीय कक्षाओं का संचालन कराने की बात कही. इससे छात्र प्रभावी ढंग से सीखते हैं. प्रार्थना सभा में शिक्षक व छात्रों के बीच तात्कालिक विषय एवं मुख्य समाचारों के बारे में जानकारी देने की बात कही. गणित के मास्टर ट्रेनर विजय कुमार महतो ने गणित विषय में मूल्यांकन का उदाहरण प्रस्तुत किया. संतोष कुमार सिंह ने उस शिक्षण विधि का जिक्र किया ताकि अधिकाधिक छात्र उत्तीर्ण हो सके. प्रेमनाथ वर्णवाल ने बताया कि छात्र किसी भी प्रश्न को न छोड़ें तथा पहले उन्हीं प्रश्नों को हल करें जिसे वे भलीभांति जानते हों. कार्यशाला में गणित के मास्टर ट्रेनर विजय कुमार महतो व संतोष कुमार सिंह, विज्ञान के मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार महतो व पंकज प्रसाद सिंह तथा अंगरेजी के मास्टर ट्रेनर आदित्य कुमार झा व उमेश कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार रखे. मौके पर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के अरुण कुमार सिन्हा व नागेश्वर प्रसाद वर्मा भी मौजूद थे. अगली गोष्ठी 19 जनवरी को निर्धारित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें